पत्थलगांव, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव-रायगढ़ राजमार्ग पर एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन महिला सहित चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और 25 घायल हो गए, जिन्हें पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के अंबेटिकरा मंदिर से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन कल देर शाम चरखापारा के समीप असंतुलित होकर पलट गया। दुर्घटना में बाकारुमा की मथुराबाई, मदारमति, सुमित्रा बाई और मोनू राठिया (06) की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि पिकअप सवार पच्चीस लोग घायल हो गए। घायलों को पत्थलगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।