फिर हुआ बड़ा ट्रेन हादसा,कई डिब्बे पटरी से उतरे…..
May 24, 2019
नई दिल्ली,लगातार हादसे हो रहे हैं आज फिर एक ट्रेन हादसा हुआ। प्लेटफार्म से वॉशिंग लाइन पर लगाई जा रही मसूरी एक्सप्रेस की दो वोगियां पटरी से उतर गई। इन वोगियों को पटरी पर दोबारा चढ़ाने में साढ़े तीन घंटे का समय लग गया। इसके चलते जनता एक्सप्रेस को दो घंटे की देरी से रवाना किया जा सका।
घटना दोपहर दो बजकर, 50 मिनट की है, जब प्लेटफार्म नंबर चार के समीप वाशिंग लाइन पर मसूरी एक्सप्रेस (14042) को धुलाई के लिए लाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की दो बोगियों के एक तरफ के पहिये पटरी से उतर गए और वोगियां एक तरफ को झुक गई। हालांकि किसी तरह ट्रेन नियंत्रित कर लिया गया, इससे बड़ा हादसा भी टल गया। इसके बाद आनन-फानन से हरिद्वार से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन से स्पेशल टीम बुलाई गई। करीब एक घंटे बाद पहुंची टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। शाम साढ़े छह बजे रेस्क्यू पूरा हुआ। इस दौरान दूसरी वाशिंग लाइन में जनता एक्सप्रेस फंसी रही। रेस्क्यू पूरा होने के बाद बाद जनता एक्सप्रेस को वाशिंग लाइन से प्लेटफार्म पर लगाया जा सका।
स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि शंटिंग के दौरान मसूरी एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गई थीं। हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया कि जनता एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से रात आठ बजे रवाना की गई। मसूरी एक्सप्रेस को रात साढ़े नौ बजे रवाना किया गया।