नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश
के मुरादाबाद स्टेशन के
निकट रविवार को
लखनऊ-आनंद विहार ट्रेन
की दो बोगियां पटरी से
उतर गईं।
अधिकारियों ने यह
जानकारी दी।
उत्तरी रेलवे के जनसंपर्क
अधिकारी दीपक कुमार ने
कहा कि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा कि कटघर और मुरादाबाद स्टेशनों के बीच सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन की पांचवी और आठवीं बोगी पटरी से उतर गई।
रविवार सुबह 10 .07 बजे लखनऊ से आनंद विहार जा रही डबल डेकर 12583 मुरादाबाद से पहले कटघर के गोविंद नगर से चलते
ही डिरेल हो गई। ट्रेन में सवार डिप्टी सीआईटी तरुण कुमार ने बताया कि गोविंद नगर में सिगनल न होने पर ट्रेन रुकी,
जैसे ही ट्रेन चली तो कोच सी.5 ,और सी.7 के पहिए पटरी से उतर गए। जिससे हादसा हो गया।
डिरेलमेट के चलते अप और डाउन लाइन की बाधित हो गई।
हादसे के चलते दोनों दिशा से आने वाली ट्रेनों अवध आसाम,अमरनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया है।
कुमार ने कहा, “पहली प्राथमिकता…यात्रियों की सुरक्षा है…यात्रियों को ट्रेन के सामने वाले हिस्से में भेजकर उसे मुरादाबाद ले जाया जाएगा।
जानकारों के मुताबिक कॉशन पर होने के कारण ट्रेन की गति 20 किलोमीटर प्रतिघंटा के करीब थी।
बताया जा रहा है कि आपातकालीन ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टल गया और ट्रेन में सवार लोग बाल-बाल बच गए।
फिलहाल दिल्ली लखनऊ रेल ट्रैक से ट्रेन को हटाने का काम चल रहा है।
डबल डेकर ट्रैन के पटरी से उतर जाने से ट्रैक बाधित हो गया है।
जिसकी वजह से कई ट्रेनें लेट हो गई हैं।
डिरेल होने के बाद रेल प्रशासन ने यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9794846979 और रेलवे फ़ोन 38192 सेवा शुरू की है।
लखनऊ जंक्शन स्टेशन डायरेक्टर गिरीश कुमार सिंह के मुताबिक ट्रेन पूर्वोत्तर रेल की है।
लखनऊ से ट्रेन में सैकड़ों यात्री सफर करते हैं। ये एकमात्र डबल डेकर है लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए।
यहां से जाने वाले यात्रियों के परिजनों की जानकारी के लिए दोनों हेल्पलाइन नंबर की सुविधा हादसे के तुरंत बाद ही शुरू कर दी गयी।