रेलवे के सूत्रों ने बताया कि राज्य मे कोरोना पाजीटिव मरीजों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने लखनऊ में 15 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में तब्दील करने की तैयारी की है जिनका इस्तेमाल प्रतिकूल परिस्थितियों में किया जायेगा।
सूत्रों ने बताया कि रेलवे ने मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुये लाकडाउन के दौरान खडी ट्रेनो के एसी कंपार्टमेंट को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर इस्तेमाल करने का विचार किया है। हर कोच में दस आइसोलेशन बेड बनाने पर विचार किया जा रहा है जबकि चिकित्सा उपकरणों के लिए हर डिब्बे में 220 वोल्ट के स्विच लगाये गये हैं। सूत्रों ने बताया कि कोचों को इस्तेमाल में लाने से पहले सैनिटाइज किया जा रहा है।