Breaking News

एक जून से चलेंगी ट्रेन, टिकटों की होगी ऑनलाइन बुकिंग

नयी दिल्ली, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज घोषणा की है कि भारतीय रेल श्रमिकों के लिए एक जून से प्रतिदिन टाइम टेबल के अनुसार 200 गैर वातानुकूलित ट्रेन चलायेगा, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरू हो जाएगी।

श्री गोयल ने यहां ट्वीटर पर कहा कि भारतीय रेल एक जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिये बड़ी राहत की बात है कि आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही हैं और अगले दो दिन दिन में ये संख्या दोगुनी हो जाएंगी और इसके साथ ही 400 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल पायेगी।

रेल मंत्री ने राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे श्रमिकों की सहायता करें तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दें, जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला सके।

श्री गोयल ने राज्यों से यह अपील भी की कि सड़क पर जाते हुए किसी भी श्रमिक को तुरंत नज़दीकी मेन लाइन स्टेशन पर लायें, और उन्हें रजिस्टर करके लिस्ट रेलवे को दें, ताकि उन्हें घर पहुँचाया जा सके।

उन्होंने श्रमिकों से आग्रह किया कि वे अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगी।

भारतीय रेल अब तक 1600 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 21 लाख से ज्यादा लोगों को गंतव्य तक पहुंचा चुका है।