यूपी मे आईएएस अधिकारियों के हुये तबादले, मंडलायुक्त भी बदले गये?

लखनऊ, कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज देर रात प्रशासनिक फेरबदल का आदेश जारी कर दिया. सरकार के आदेश पर प्रदेश के छह आईएएस अधिकारियों के तबादले कर उन्हें नई तैनाती दे दी गयी है.

जानकारी के मुताबिक, आईएएस एसवीएस रंगाराव देवीपाटन मंडल के कमिशनर बनाये गयें हैं. आईएएस महेंद्र कुमार को सचिव सार्वजनिक उद्यम बना दिया गया है. वहीं आईएएस अर्चना वर्मा को हापुड़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. विजयकुमार सिंह को अपर मिशन निदेशक जल शक्ति का प्रभार दिया गया है।आईएएस जुबैर बिन सगीर को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन का प्रभार दिया गया है. एनवीएस रामीरेड्डी को निबंधक सहकारी समितियों का अतिरिक्त चार्ज मिला है.

तबादला सूची-

1 विजय कुमार सिंह अपर मिशन निदेशक जल जीवन मिशन बनाया गये

२) अर्चना वर्मा वीसी हापुड़

३) एसवीएस रंगाराव कमिश्नर गोंडा देवी पाटन मण्डल बनाए गए

४) महेन्दर कुमार सचिव सार्वजनिक उदयम बनाया गये

५) एनवीएस रामी रेड्डी अपर मुख्य सचिव सहकारिता को निबंधक सहकारी समितियों का अतिरिक्त चार्ज दिया गया

६) जुहैर बिन सग़ीर -विशेष सचिव सामान्य प्रशासन बनाया गया

Related Articles

Back to top button