लखनऊ, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये तमाम उपायों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को छह वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों का तबादला कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मथुरा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शेर सिंह को आरएफपीटीसी मुरादाबाद का प्रिसिंपल बनाया गया है जबकि उनके स्थान पर भेजे गये डा संजीव यादव जिले में कोविड-19 को नियंत्रण करने का मोर्चा संभालेंगे। डा यादव इससे पहले आरएफपीटीसी मुरादाबाद के प्रिसिंपल थे।
उन्होने बताया कि आगरा में एसएन मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) एसपी जैन को हटाकर उनकी जगह डा बीपी पुष्कर को तैनात किया गया है जबकि डा जैन को जिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। डा पुष्कर इससे पहले जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर मुरादाबाद के वरिष्ठ परामर्शदाता के तौर पर कार्यरत थे।
सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा जिला चिकित्सालय मुरादाबाद के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ भवतोष शंखवार को सीएमओ बुलंदशहर बनाकर भेजा गया है वहीं मौजूदा सीएमओ डा केएन तिवारी को डा पुष्कर के स्थान पर ट्रामा सेंटर मुरादाबाद का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है।