बस्ती , उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे परिवहन निगम की बसों मे यात्रियो को कोरोना वायरस प्रोटोकाल का अनुपालन करने के लिए लाउडस्पीकर के जरिए बताया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रो ने बुधवार को यहां कहा कि परिवहन निगम की सभी बसों में लाउडस्पीकर के जरिए कोरोना से बचने का उपाय तथा करोनो वायरस के प्रोटोकाल का अनुपालन करने के बारे में बताया जायेगा ।बस्ती मुख्यालय के सभी परिवहन निगम तथा अनुबंधित बसों में गुणवत्तापूर्ण स्पीकर व उच्च क्षमता का प्री-रिकार्डिंग ऑडियो क्लिप लगाया जायेगा।
इससे बसों में बैठे यात्रियों को कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करने के लिए सतर्क किया जा सकेगा । प्री-रिकार्डिंग ऑडियो क्लिप डिपो से लेकर यात्रियो को छोड़ने तक लगातार चलता रहेगा।
सूत्रो ने यह भी बताया कि प्री-रिकार्डिंग ऑडियो क्लिप से सैनिटाइजर,हाथ धुलने,सोशल डिस्टेसिंग का पालन सहित अन्य बिन्दुओ पर बताया जायेगा ।