Breaking News

एम्स दिल्ली मे लॉकडाउन मे इलाज की सुविधा शुरू, इस पर फोन कर, लें अपॉइंटमेंट?

नयी दिल्ली, कोरोना संक्रमण महामारी के मद्देनजर यहां के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने फॉलोअप मरीजों के लिए एडवांस में बुकिंग कराने को लेकर एक टेलीफोन नंबर जारी (+9115444155) किया है ताकि लॉक डाउन के दौरान इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके।

एम्स की ओर से जारी बयान में गुरुवार को कहा गया है कि किसी फ़ॉलोअप मरीज के द्वारा जारी किए गए नम्बर पर फोन करने पर यूनिक हेल्थ आइडेंटिफिकेशन (यूएचआईडी) जांच की जाएगी और उसके बाद अपॉइंटमेंट सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद मरीज को एसएमएस के जरिये अपॉइंटमेंट के बारे में सूचित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सोमवार से शनिवार तक हर दिन सुबह साढ़े बजे से दोपहर ढाई बजे तक फोन पर बुकिंग किये जायेंगे। बुकिंग होने के बाद संबंधित विभाग से मरीज के पास ओपीडी/क्लिनिक समय में फ़ोन आएगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था लॉक डाउन के दौरान जारी रहेगा क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों ओपीडी और क्लिनिक्स बन्द हैं।