Breaking News

कर्ज से परेशान पिता ने उठाया सामूहिक आत्महत्या का कदम, बड़ा खुलासा

गाजियाबाद,  उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के इन्द्रिरापुरम क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति और उसकी पत्नियों ने अपने

दो बच्चों और बिल्ली की हत्या करने के बाद मंगलवार सुबह आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना में एक पुरुष

और महिला की मृत्यु हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आज यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन्द्रिरापुरम इलाके में कृष्णा अपरा सोसाइटी के फ्लैट नंबर ए-805 में रहने वाले तीन लोगों ने आठवीं

मंजिल से छलांग लगा दी।

इनमें से पुरुष और एक महिला की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि मूलरुप से दिल्ली के झिलमिल कालोनी निवासी 46 वर्षीय गुलशन वासुदेव अपनी दो पत्नियों प्रवीना

और संजना के अलावा 16 वर्षीय पुत्री और 14 साल के बेटे के साथ इन्द्रिरापुर इलाके के वैभवखंड स्थित प्लैट में रहता था।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब पांच बजे गुलशन और उसकी दोनों पत्नी आठवीं मंजिल से कूद गई ।

इस घटना में गुलशन और प्रवीना की मृत्यु हो गई जबकि संजना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि फ्लैट का ताला तोड़कर देखा गया तो अन्दर गुलशन की पुत्री और बेटे के अलावा पालतू बिल्ली का

शव पड़ा मिला। पुत्री की गला दबाकर जबकि बेटे की धारदार हथियार से हत्या की गई।

कमरे की दीवार पर लिखा था कि कर्ज से परेशान हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इस दिल दहलाने वाली घटना में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, परिवार के मुखिया गुलशन वासुदेव कारोबारी था और उसे बिजनेस में दो करोड़ का नुकसान हुआ था।

उसके भाई हरीश ने आरोप लगाया कि गुलशन के साढ़ू राकेश वर्मा ने उसके साथ धोखाधड़ी की।

वहीं मृतकों के अपार्टमेंट की दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में भी राकेश वर्मा को उनकी मौत का जिम्मेदार बताया गया है।

साथ ही कुछ बाउंस हुए चैक भी पुलिस को बरामद हुए हैं।