ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मृत्यु


छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हरर्ई विकासखंड के अधीन सुरलाखापा गांव में एक ट्रक ने चौराहे को पार कर रही एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसपर सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार गुरुवार देर शाम सुरलाखापा निवासी कमलेश गोस्वामी (23) और मगनलाल बरकड़े (18) बाइक से सफर कर रहे थे। कमलेश की मौत घटनास्थल पर और मगन की मृत्यु अस्पताल लाते समय हो गई। ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।