फेसबुक पर लाइव आकर ट्रक चालक ने किया ये काम, दहल गया लोगों का दिल

हिसार, आज सुबह एक ट्रक चालक ने सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर ‘लाइव‘ आकर पंखे के साथ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

हरियाणा में हिसार जिले के कस्बा उकलाना मंडी में पुलिस ने बताया कि पवन कुमार बिश्नोई उर्फ पोनी ने सुबह चार बजे के करीब मरने से पहले फेसबुक पर लाइव होकर कंपनी के मालिक पर वेतन नहीं देने का आरोप लगाया। इसके बाद पंखे से लटकाया फंदा गले में डाला और नीचे से कुर्सी को हटा दिया। चंद मिनटों में ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में यह लाईव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। परिजनों ने बताया कि पवन ने कल रात भी आत्महत्या का प्रयास किया था पर उसे समझा-बुझाकर रोक लिया गया।

पुलिस को दिए बयान में पवन के ताऊ के बेटे चंद्र मोहन ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों हिसार जिले में बरवाला के निकट स्थित खेदड़ थर्मल प्लांट में हांसी के पुरुषोत्तम और उसके साझीदारों की कंपनी में बतौर ड्राइवर नौकरी कर रहा था। कंपनी के मालिक पिछले तीन साल से उसको वेतन नहीं दे रहे थे।

Related Articles

Back to top button