अंकारा, तुर्की में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना 1700 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं जिसके मद्देनजर सरकार ने इसे रोकने के लिए कड़े उपाय लागू किए हैं।
तुर्की के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को सभी सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मंत्रालय ने एक परिपत्र जारी किया है जिसके अनुसार रेस्तरां, कैफे के अलावा सभी मनोरंजन स्थल आधी रात के बाद संगीत का प्रसारण बंद कर देंगे। तुर्की के शिक्षा मंत्री जिया सेलसुक ने मंगलवार को एक लिखित बयान में कहा कि व्यक्तिगत परिवारों की प्राथमिकता को देखते हुए प्री स्कूल के छात्रों के लिए आमने-सामने शिक्षा शुरू करेगा जबकि बाकी छात्रों के लिए दूरस्थ शिक्षा मॉड्यूल जारी रहेगा।
तुर्की में कोरोना के 1,761 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 283,270 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 52 लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मौतें की संख्या बढ़कर 6,782 हो गई हैं। इस महामारी से रोगमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 253,245 हो गई है।