Breaking News

कश्मीर में बारी बर्फबारी, सड़क यातायात प्रभावित

श्रीनगर, जम्मू.कश्मीर में जारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर.जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी एकतरफा यातायात जारी रहा जबकि लेह एवं मुगल रोड पूरी तरह बंद हैं।

इस बीच, नवगठित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार पांचवें दिन सोमवार को भी बंद रहा। इस मार्ग पर ताजी बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर हिमस्खलन हुआ जिससे यातायात ठप है।

बर्फबारी के कारण 86 किलोमीटर लंबा ऐतिहासिक मुगल रोड लगातार 13वें दिन सोमवार को भी बंद रहा। इस रोड को श्रीनगर.जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के विकल्प के तौर पर भी देखा जाता है। यह दक्षिण कश्मीर में शोपियां को राजौरी एवं पुंछ से जोड़ता है।

यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति है। विपरीत दिशा से आने वाले किसी भी वाहन को आने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात दुरुस्त करने में लगे अधिकारियों की रिपोर्ट मिलने के बाद ही दोनों ओर से यातायात बहाल हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि पिछले 48 घंटे के दौरान ताजी बर्फबारी हुई जिसके कारण इस रोड पर कई फुट बर्फ जमा हो गयी है। यह मार्ग पिछले 13 दिनों से बंद है।

इस बीचए श्रीनगर.लेह राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार पांचवें दिन सोमवार को भी बंद रहा। मीनमार्गए जोजिला दर्रा और सोनमार्ग में हुई बर्फबारी के बाद राजमार्ग के रखरखाव के लिए जिम्मेदार सीमा सड़क संगठन ने सोनमार्ग और मीनमार्ग के बीच बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।

सीमावर्ती शहरों केरान और कर्नाह को दूर दराज के इलाकों एवं गांवों से जोड़ने वाली सड़कों को सोमवार को खोल दिया गया। इन सड़कों को बर्फ जमा होने एवं फिसलन की स्थिति को देखते हुए बंद किया गया था।

उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा.माचिल अौर गुरेज.बांदीपोड़ा मार्ग क्रमांक छह नवंबर के बाद से ही इन्हीं कारणों के चलते बंद है। यह मार्ग भी साेमवार को बंद रहे।