इंटरनेट पर वायरल हो रही है इस कछुए की तस्वीर,ये है खास वजह…
April 12, 2019
नई दिल्ली,इंटरनेट पर इस कछुए की तस्वीर वायरल रही है. एक समुद्री कछुए ने मालद्वीप के नोनू एटोल द्वीप के माफारू एयरपोर्ट के रनवे पर अंडे देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया. एक वेबसाइट ने अपने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि अंडे देने के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश में कछुआ रनवे पर पहुंचा था.
वेबसाइट ने बताया कि विपरीत परिस्थितियो के बावजूद अंडे देने वाली कछुआ का स्वास्थ्य अच्छा और स्थानीय लोगों ने उसे समुद्र में वापस छोड़ दिया. वेबसाइट के अनुसार सूत्रों ने दावा किया कि कछुआ अंडे देने के लिए पहली बार द्वीप पर आया था. हालांकि कछुओं के अंडे देने के स्थल के तौर पर माफारू का लंबा इतिहास रहा है.
बता दें कि वैज्ञानिक यह सिद्ध कर चुके हैं कि समुद्री कछुए अंडे देने के लिए हमेशा उसी स्थान पर लौटते हैं जहां वे पैदा हुए होते हैं. माफारू आइलैंड काउंसिल के एक सूत्र ने दावा किया, “रनवे के निर्माण के बावजूद, अंडे देने के उद्देश्य से द्वीप पर आने वाले कछुओं की संख्या कम नहीं हुई है.