700 रुपये महीने में इंटरनेट, मुफ्त फोन कॉल, एचडी टीवी और डिश….
September 5, 2019
नई दिल्ली, रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो गीगा फाइबर’ आज से शुरू हो जाएगी. इस प्लान की खास बात यह है कि कंपनी न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट गति, आजीवन मुफ्त फोन कॉल, मुफ्त एचडी टीवी और डिश देगी जिसका न्यूनतम शुल्क 700 रुपये महीना होगा.
जियो लैंड लाइन से 500 रुपये महीने देकर अमेरिका और कनाडा में असीमित अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल भी की जा सकेगी. जियो गीगा फाइबर की सबसे कम स्पीड 100 एमबीपीएस होगी. जियो गीगा फाइबर’ के प्लान 700 रुपये से 10,000 रुपये महीना तक होंगे. इसके अलावा साल 2020 के मध्य तक जियो गीगा फाइबर के प्रीमियम ग्राहक घर बैठे फिल्म के रिलीज के दिन ही उसे देख सकेंगे. इसे जियो ने ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का नाम दिया है.
अभी तक कंपनी ने सर्विस को शुरू करने के लिए कोई चार्ज नहीं ले रही है बस एक सिक्योरिटी फीस शुरू करनी पड़ेगी जो कनेक्शन हटने के बाद वापस ले ली जाएगी. हालांकि अभी फाइबर सर्विस के प्लान की कोई लिस्ट जारी नहीं की है. जो लोग सालाना प्लान लेंगे उनको एलईडी टीवी और फ्री सेटअप बॉक्स मिल सकता है.