Breaking News

टीवी शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ का दिल्ली में हुआ प्रमोशन

नईदिल्ली, & टीवी एक बार फिर ‘भक्त और भगवान’ के बीच सम्बन्ध को प्रकट करते हुए  ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ वाली रोचक कथा प्रस्तुत कर रहा है. जिसका प्रीमियर 21जनवरी 2020 को रात 9  बजे  होगा. इस शो के प्रमोशन के लिए दिल्ली के होटल ली मेरीडियन आये कलाकारों से हुई खास बातचीत.

ग्रेसी सिंह
इस शो में एक बार फिर आपको  संतोषी मां के किरदार में फिल्म ‘लगान’  की खूबसूरत एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह नजर आएंगी. ग्रेसी का कहना है, “संतोषी मां  से मुझे बहुत  लगाव है और उनका  किरदार मेरे दिल में  खास जगह रखता है. इस शो में, मैं अपनी भक्त स्वाति के लिए एक मजबूत मार्गदर्शक हूं और उसे विभिन्न व्रत कथाओं के माध्यम से उसे अपने जीवन की कठिनाइयों के समाधान पाने में सहायता करती हूं. यह एक भक्त की अपने भगवान के प्रति अमिट भक्ति की कहानी है. इसमें दिखाया गया है कि वह कैसे जीवन कि चुनौतियों को दूर करती है और विजयी होती है.”

तन्वी डोगरा
इस शो में संतोषी मां कि भक्ति करते हुए तन्वी डोगरा नजर आएंगी जो इस शो में स्वाति कि भूमिका निभा रही हैं. तन्वी का कहना है, सोशियो- माइथोलोजी शैली में मेरा डेब्यू है. मैं खुद मां संतोषी कि भक्त हूं और उनके मार्ग पर विश्वास करती हूं. इस लिए मैं इस शो से जुड़ गई.  भगवान में हम सभी की आस्था है लेकिन कठिन समय में हमें ऐसा मार्गदर्शक चाहिए होता है जो हमें सही मार्ग दिखा सके. इसमें मेरा यानि स्वाति का किरदार एक साधारण भक्त वाला है. मुझे लगता है कि इस शो के माध्यम से दर्शक सही कथाओं, हेर व्रत के पीछे  के अर्थ को समझेंगे और अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान पाएंगे.”
आशीष कादियान
इस शो में आशीष भगवान् शिव के सच्चा भक्त इंद्रेश का किरदार निभा रहे है. वह तेज है लेकिन मासूम है, और जरूरतमन्द कि चुपके से मदद करता है. उसके पिता ही उसकी दुनियां है और उनके प्रति आदर के कारण  वह उन का हर आदेश मानता है और उनकी सलाह को सही या गलत के पैमाने पर नहीं आंक पता है. आशीष  शो में स्वाति( तन्वी डोगरा) के पति  बने है जो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है. समय के साथ वो और उसकी पत्नी कई चुनौतयों का सामना करते हैं.

आभा यादव