Breaking News

TVS के नये सीईओ बने के एन राधाकृष्णन

चेन्नई, दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने के एन राधाकृष्णन को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी द्वारा आज दी गयी जानकारी के मुताबिक श्री राधाकृष्णन साथ ही कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक भी रहेंगे। उनकी नियुक्ति आज से ही प्रभावी है। वह पांच साल तक अपने पद से बने रहेंगे। श्री राधाकृष्णन ने आईआईटी चेन्नई से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

राधाकृष्णन की नियुक्ति पर कंपनी के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन ने कहा कंपनी को श्री राधाकृष्णन की निदेशक एवं सीईओ के रुप में पदोन्नति पर खुशी है। उन्होंने टीवीएस को वैश्विक वाहन निर्माता कंपनी के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। कंपनी में काम करने के उनके अनुभव और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उनकी प्रतिष्ठा से कंपनी को खासा लाभ हुआ है।

मुझे विश्वास है कि वह कंपनी को भविष्य में नयी ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। वर्ष 2004 में श्री राधाकृष्णन टीवीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष बने और वर्ष 2008 में अध्यक्ष नियुक्त हुये। श्री राधाकृष्णन ने 60 से अधिक देशों में टीवीएस के बाजार का विस्तार किया।