टीवीएस ने अपाचे के 200सीसी वाले मॉडल में एबीएस वेरियंट लॉन्च किया. अब टीवीएस Apache RTR 200 4V में एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ मिलेगा. नई दिल्ली में इस वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.07 लाख रुपए रखी गई है.
कंपनी का दावा है कि ये बाइक अधिकतम 127 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 3.95 सेकेंड में ही पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि बाइक मे लगे ABS सिस्टम को रेस ट्रैक पर टेस्ट कर तैयार किया गया है।
नए वेरियंट में ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है और यह सिर्फ बाइक के काब्र्युरेटेड वर्जन में ही अवेलेबल होगा। TVS का दावा है कि नए मॉडल में एबीएस को ज्यादा और कम घर्षण, दोनों के लिहाज से तैयार किया गया है। इसमें आरएलपी यानी रियर वील लिफ्ट ऑफ प्रोटेक्शन कंट्रोल भी है। इसकी मदद से किसी आपात स्थिति में पहिया लॉक हो जाएगा और बाइक फिसलने से काफी हद तक बचाई जा सकेगी।
बाइक में कोई कॉस्मेटिक या मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। TVS Apache RTR 4V ABS में भी 200सीसी, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो कि 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इंजन 20.5PS का पावर और 18.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।