टी20 क्रिकेट मैंच से एक रात पहले बदला लखनऊ का इकाना स्टेडियम
November 6, 2018
लखनऊ: 24 साल के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी का मौका लखनऊ को दिलाने वाले इकाना स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी20 मुकाबले से पहले बड़ा फैसला लिया गया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ में मंगलवार को होने वाले टी20 मुकाबले से पहले इकाना क्रिकेट स्टेडियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रख दिया गया है। 6 नवबंर को यहां भारत और वेस्ट इंडीज के बीच T-20 मैच खेला जाएगा। यूपी के राज्यपाल राम नाईक की अनुमति से इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।स्टेडियम का नाम बदलकर ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम’ किया गया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने एक बयान में दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण, इकाना स्पोर्ट्ससिटी प्रा.लि. एवं जी.सी. कन्स्ट्रक्शन एवं डेवलपमेन्ट इण्टस्ट्रीज प्रा.लि. के मध्य हुये करार में दी गयी व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में यह फैसला लिया गया है।इस स्टेडियम में पहली मर्तबा अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज की टीम अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में सामने-सामने होंगी।
60 हजार दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम 71 एकड़ में फैला है। एक हजार कार पार्किंग के साथ पांच हजार टू-वीलर पार्किंग की भी यहां व्यवस्था है। फ्लड लाइट, मीडिया सेंटर, पवेलियन सहित अन्य सुविधाएं भी यहां विश्व स्तरीय हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि बारिश होने के कुछ ही घंटो के अंदर आधुनिक तकनीक से पानी को बाहर निकालकर ग्राउंड को खेलने लायक बना दिया जाता है।