नई दिल्ली, जापान में आज तेल भरने के दौरान हवा में दो अमेरिकी विमान एफ-18 लड़ाकू विमान और सी-130 टैंकर टकरा गए. इसके चलते 6 नौसैनिक लापता हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग के अफसर के मुताबिक- हादसा जापान के तट से करीब 300 किमी दूर हुआ. एक एयरमैन को बचा लिया गया है. हालांकि बाकी नौसैनिकों के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
मरीन कॉर्पोरेशन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि विमानों ने दक्षिणी जापान के इवाकुनी स्थित मरीन कॉर्प एयर स्टेशन से उड़ान भरी थी, जब ये हादसा हुआ. अभी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसमें जापान की आर्मी अमेरिका की मदद कर रही है.
इस C-130 पर 5 क्रू मेंबर सवार थे, जबकि F-18 पर 2 क्रू मेंबर थे. इनमें से एक मरीन को जिंदा बचा लिया गया है. गौरतलब है कि आज भी जापान में अमेरिका के करीब 50,000 जवान तैनात हैं.