लखनऊ, पाकिस्तान का झंडा फहराते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का मैसेज भेजने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मोबाइल पर पाक जिंदाबाद और पाकिस्तान का झंडा फहराते हुये मैसेज भेजने के आरोप में सोमवार को भोजपुर क्षेत्र के ताहामदन निवासी मोहम्मद रफीक अहमद तथा गामा के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह ने तहरीर में कहा है कि मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सरकारी मोबाइल पर एक वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा पाकिस्तान का झंडा फहराने एवं पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने का व्हाट्सएप मैसेज मिला था।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 681/20 धारा 153ए/295ए भदावि 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर उपरोक्त दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।