नयी दिल्ली, कश्मीर हवाई अड्डे पर अचानक दो बड़े राजनेताओं को रोक लिया गया और उन्हें बाहर नहीं जाने दिया गया।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा को शुक्रवार को कश्मीर हवाई अड्डे पर अचानक रोक लिया गया और उन्हें बाहर नहीं जाने दिया गया।
श्री येचुरी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।
सीताराम येचुरी अपनी पार्टी के विधायक एम वाई तारिगामी को देखने के लिए वहां गए थे।
श्री तारिगामी इन दिनों बीमार चल रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बाद सर्वश्री येचुरी और राजा को कश्मीर हवाई अड्डे पर रोके जाने की यह दूसरी घटना है।
श्री आजाद को गुरुवार को हवाई अड्डे पर रोक दिया गया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा था।
श्री येचुरी ने ट्वीट कर कर यह भी लिखा कि उन्होंने कल ही राज्यपाल सत्य पाल मलिक को पत्र लिखकर सूचित किया था कि वह अपनी पार्टी के नेता श्री तारिगामी को देखने कश्मीर आ रहे हैं।
उन्होंने यह भी लिखा था कि कल प्रशासन उन्हें कश्मीर जाने में कोई बाधा तो नहीं पहुंचाएगा।
वाम दलों ने इस घटना की तीखी निंदा की है और कहा है कि जम्मू-कश्मीर के हालात अत्यंत चिंताजनक हो गये हैं।
कांग्रेस के साथ वाम दल भी जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा खत्म करने तथा उसे दाे केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का लगातार विरोध कर रहे हैं।