ननिहाल आए दो बच्चों की खेलते समय सांप के डसने से मृत्यु

जौनपुर,  उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के तिलोरा गांव में ननिहाल आए दो बच्चों की सर्पदंश से मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के तिलोरा गांव निवासी प्रेम चंद्र सरोज की बेटियां मायके आई थीं। मंगलवार की शाम को उनका नाती जिगर (05 ) और अंशिका (06 ) रसोईं के पास खेल रहे थे। इसी दौरान पास में रखे ईंट व उपली में बैैठे सांप ने जिगर को डस लिया। जिगर के पैर से खून निकलता देख पहले तो परिवार वाले कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब अंशिका से पूछा तो उसने उपले की तरफ इशारा कर दिया। तभी उसी में से निकले एक सांप ने अंशिका को भी डस लिया।

मामला समझते ही परिजन दोनों बच्चों को लेकर मछलीशहर सीएचसी पहुंचे। वहां इंजेक्शन लगाने के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मौके पर बुलाए गए सपेरे ने सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button