चारे के ढेर में दब कर, दो बच्चों की हुई मौत

राजस्थान, चारे के ढेर में दब कर दो बच्चों की मौत हो गई।

राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चारे के ढेर में दब कर दो बच्चों की मौत हो गई।

प्रेस सूचना ब्यूरो की कोविड-19 यूनिट शुरू, पाईये समाचार का आधिकारिक संस्करण

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक पप्पूराम ने बताया कि गुसांईसर इंदपालसर तहसील में भवानी सिंह के खेत में लगे एक चारे के ढेर में दबने से

उसके तीन वर्षीय पुत्र भगवान सिंह और रिश्तेदार के डेढ वर्षीय पुत्र बाबू सिंह की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के समय बच्चों के माता—पिता खेत में चने की कटाई कर रहे थे।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा, बताईं ये समस्यायें

Related Articles

Back to top button