होली के रंगों पर भारी पड़े स्वच्छता के दो रंग – कानपुर

लखनऊ, अबकी बार होली के रंगों पर  स्वच्छता के दो रंग भारी पड़ रहे हैं। यह खास अंतर आज कानपुर में स्पष्ट नजर आया।

यूं तो यूपी की होली की बात ही अलग है। लेकिन उसमें भी अगर होली कानपुर की होतो बात ही अलग है, क्योंकि कानपुर की होली का अपना अंदाज ही अलग है। लेकिन खास बात ये है कि अबकी बार होली के रंगों पर  स्वच्छता के दो रंग भारी पड़ रहे हैं। जिसकी बानगी आज कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र में देखने को मिली।

स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के द्वारा आज कानपुर नगर  में मल्टीमीडिया कैंपेन गंदगी से आजादी की मनमोहक प्रस्तुतियों मे स्वच्छता के दो रंगों के बारे में बताया गया। ये दो रंग हैं – नीला और हरा ।  नुक्कड़ नाटक टीम ने बताया कि घरों , दुकानों और आफिसों  में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए दो डस्टबिन का प्रयोग किया जाए। एक डस्टबिन में गीला कूड़ा और दूसरी डस्टबिन में सूखा कूड़ा रखा जाए। गंदगी से आजादी की मनमोहक प्रस्तुति का असर ये रहा कि दर्शकों की जबान पर स्वच्छता के दोनों रंग – नीला और हरा जबान पर चढ़ गये।

 

Related Articles

Back to top button