एंबुलेंस पलटने से दो कोरोना संक्रमित बहनों की मौत, दो घायल

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एंबुलेंस के पलट जाने से कोरोना संक्रमित दो बहनों की मौत हो गयी और चालक तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जम्मू से श्रीनगर के रास्ते में मरीजों को लेकर जा रही एक एम्बुलेंस के कुलगाम जिले के मीर बाजार काजीगुंड में राजमार्ग पर पलट गयी। हादसे में कोरोना संक्रमित दो बहनों की मौत हो गयी जिनकी पहचान संग्रा बाटा किश्तवाड़ के निवासी मरयम शेख और जरीना शेख के रूप में की गयी है। एम्बुलेंस के चालक उमर जहांगीर और अरफान खान नामक एक व्यक्ति हादसे में घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button