सागर में कोरोना के दो मरीजों की मौत, 11 नए मामले मिले

सागर, मध्यप्रदेश के सागर जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई हैं, जो कि सागर जिले के दलपतपुर और छतरपुर जिले के थे। वहीं, 11 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सागर में कुल संख्या 594 पर पहुंच गयी है।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 11 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 594 तक पहुंच गयी। वहीं 17 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 449 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। बीएमसी के कोविड वार्ड में वर्तमान में 87 मरीज उपचाररत हैं। वहीं कोरोना से अब तक कुल 28 मरीजों की मृत्यु हुयी है।

Related Articles

Back to top button