कोलकाता, पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में सरकारी भवन की छत के गिर जाने से दो दिहाड़ी मजदूरों की मौत हो गयी। यह भवन राज्य भूमि राजस्व विभाग से संबंधित थी।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान राम सोरेन और शुवादिप प्रामाणिक के रूप में हुई है। जब दोनों मजदूर मंगलवार को इस पुराने भवन से नए भवन के लिए फर्नीचर और दस्तावेजों को निकाल रहे थे तभी अचानक से भरभरा कर छत गिर गयी।
शहर के केरेनीटोला में इस जर्जर भवन के ढहने की घटना उस समय हुई जब लगभग 25 दिहाड़ी मजदूर कार्यालय के फर्नीचर और अन्य दस्तावेजों को दूसरे नए भवन में स्थानांतरित करने में लगे हुए थे।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और डीएमजी की बचाव टीमों ने लगभग 10 घंटे की तलाश अभियान के बाद आज तड़के दो मजदूरों के शव बरामद किए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है।
एक अन्य घटना में पुलिस को एक मजदूर का शव आज सुबह शहर के पूर्वी हिस्से में उल्टडांगा के दाल मिल के अंदर मिला। पुलिस ने गोरोपाडा सरकार लेन पर दाल मिलन में मृतक का गला रेता हुआ पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।