खदान विस्फोट में दो मरे, दो घायल

बोगोटा, कोलम्बिया में टाेपागा के पेनास डी अगुइला गाँव में स्थित कोयला खदान में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हुए हैं।

यह हादसा गैस रिसाव के कारण हुआ। टोपागा के मेयर अल्वारो बार्रेरा ने कहा कि विस्फोट के कारण दो मजदूर गंभीर हालत में झुलस गए। उन्होंने कहा कि विस्फोट के बाद राहत एवं बचाव शुरू किया गया। विस्फोट की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय खनन एजेंसी के सदस्य, बोयाका पुलिस और नागरिक सुरक्षा कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि कार्बन डाइऑक्साइड अधिक होने के कारण निरीक्षण करते समय श्वास तंत्र के उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। मृतकों की पहचान हो गयी है, जिसमें से एक कोलम्बिया और दूसरा वेनेजुएला का नागिरक है।

Related Articles

Back to top button