यूपी में दो आईपीएस व तीन पीसीएस अफसरों के हुए तबादले

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज दो आईपीएस व तीन पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। आज सोनम कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर का कार्यभार सौंपा गया है। इसके पहले वह अपर पुलिस उपायुक्त, लखनऊ के पद पर तैनात थे।

वहीं, आईपीएस आदित्य लांग्हे को अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी के पद पर भेजा गया है। वह अभी तक अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

इसके अलावा, प्रदेश में तीन पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इनमें एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी व दो डिप्टी कलेक्टर शामिल हैं। राजस्व परिषद से संबद्ध राजकुमार द्विवेदी को जौनपुर का मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) बनाया गया है। जौनपुर में विधानसभा का एक उपचुनाव प्रस्तावित है।

उप जिलाधिकारियों में सदानंद गुप्ता को बुलंदशहर से फिरोजाबाद, आशीष कुमार सिंह को रायबरेली से बुलंदशहर व मंजूर अहमद को फिरोजाबाद से राजस्व परिषद स्थानांतरित किया गया है। इन अधिकारियों को तत्काल नई तैनाती का कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button