अजमेर में दो काेरोना संक्रमितों की मौत

अजमेर, राजस्थान में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आज दो कोरोना पोजिटिव पुरुषों की मौत हो गई।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार सुबह ब्यावर के सूरजपोल गेट निवासी 58 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई। उन्हें दो जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वे पिछले तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे। उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी थी।

अजमेर शहर के पुष्कर रोड स्थित बी.के. कॉल क्षेत्र में रहने वाले 65 वर्षीय वृद्ध की भी मृत्यु हुई है। इन्हें कल मंगलवार को अस्पताल लाया गया था और वे निमोनिया से पीड़ित थे, लेकिन ह्रदय रोग से ग्रसित भी थे। दोनों की मृत्यु के बाद खबर लिखे जाने के समय उनके कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। दोनों का अंतिम संस्कार पुष्कर रोड स्थित श्मशान घाट पर नियमानुसार विद्युत शवदाहगृह में किया जाएगा।
इन दो मौतों के बाद अजमेर जिले में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23 पर पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button