जहाज दुर्घटना में दो की मौत, 16 लापता

रियो डी जनेरियो,  ब्राजील में एक जहाज चट्टान से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम दो लोगो की मौत हो गयी और 16 अन्य लापता हो गये है।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार शनिवार को जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और दुर्घटना के समय जहाज में करीब 60 से 70 लोग सवार थे। ये अमपा प्रांत से अमेजन नदी पारकर पड़ोसी प्रांत पारा जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि जहाज की 242 यात्रियों को ले जाने की क्षमता थी और वह यात्री तथा माल दोनों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। जहाज दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। ऐसा माना जा रहा है कि जहाज तूफान और तेज हवाओं के कारण चट्टान से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा।

Related Articles

Back to top button