लॉयन सफारी पार्क में दो शेरनियों ने आज 6 शावकों को दिया जन्म

जूनागढ़, गुजरात के जूनागढ़ के शक्करबाग चिड़ियाघर तथा पड़ोसी अमरेली जिले के आंबरडी लॉयन सफारी पार्क में दो शेरनियों ने आज कुल छह शावकों को जन्म दिया।

इससे पहले गत दो अप्रैल को भी शक्करबाग चिड़ियाघर में एक शेरनी ने तीन शावकों को जन्म दिया था। जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक डी टी वसावड़ा ने आज यूएनआई को बताया कि चिड़ियाघर में जन्म देने वाली शेरनियां अपने बच्चों की देखभाल कर रही हैं। जबकि पिछली बार अपने बच्चों को मार डालने वाली आंबरडी सफारी पार्क की शेरनी के तीनों शावकों को एहतियाती तौर पर इसी चिड़ियाघर में लाकर उनका पालन पोषण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह से भी कम समय में नौ शेर शावकों का जन्म लेना वन्यजीव प्रेमियों के लिए बेहद खुशी की बात है।

Related Articles

Back to top button