Breaking News

यूपी के इस जिले के हर ब्लाक में बनेंगें दो दो मनरेगा पार्क

लखनऊ , उत्तर प्रदेश मे के एक जिले के हर ब्लाक में दो दो मनरेगा पार्क स्थापित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर अनुपम शुक्ला ने आज कहा कि जिले में ग्रामीणों की सेहत को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिहाज से प्रत्येक ब्लाक में दो-दो मनरेगा पार्क बनाए जाएंगे। इस मैदान में ओपन जिम के साथ ही योगास्थल भी बनाया जाएगा। साथ ही खास किस्म के पौधे भी लगेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्क पर 15 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक खर्च होगा। खुटहन, शाहगंज व मुंगराबादशाहपुर में पार्क बनाने की पहल शुरू कर दी गई है। बीडीओ को प्रत्येक ब्लाकों में दो स्थान चिन्हित करने के लिए निर्देश दिया गया है। यह विद्यालय के अलावा उस स्थान पर बनाया जाएगा जो स्थान खेल के मैदान के नाम पर चिन्हित हो। जिम के अलावा पार्कों में बच्चों के खेलने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था होगी।

उन्होंने कहा कि जिले में खुटहन ब्लाक के मलूकपुर व शेरपुर में जबकि मुंगराबादशाहपुर में ब्लाक परिसर में ही इस पार्क को बनाया जाएगा। अन्य ब्लाकों में निर्माण शुरू कराने को लेकर बीडीओ की ओर से जल्द से जल्द सूची मांगी गई है। मनरेगा पार्क का प्रस्ताव काफी पहले तैयार किया था, लेकिन कोरोना की वजह से कार्य प्रभावित हो रहा था। हालांकि अब इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराए जाने की तैयारी की गई है।