कुशीनगर में दो और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 73

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73 हो गई।

सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में एक बच्ची समेत दो लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन में पडरौना नगर पालिका क्षेत्र के भटवलिया निवासी व्यक्ति के अलावा तमकुही राज के भटवलिया गांव की एक सात वर्षीय बच्ची शामिल है।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को इलाज के लिए कोविड एल एव अस्पताल भेज दिया गया है जबकि बच्ची को घर के एक कमरे में क्वारंटीन कर इलाज करने पर विचार हो रहा है।

Related Articles

Back to top button