Breaking News

फर्रूखाबाद में दो और मिले कोरोना पॉजिटिव

फर्रूखाबाद, उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में दो और नये कोरोना मरीजों मिलने से जिले में कोरोना पॉजटिवों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नगला नादी गांव निवासी महिला करीब 15 दिन पूर्व गुजरात से एक श्रमिक ट्रेन द्वारा कानपुर आयी और वहां से बस से अपने घर आयी। उसकी कोरोना जांच सैम्पल पिछले दिनों पॉजटिव मिली। उसके सम्पर्क में उसके देवर की जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली है।

उन्होंने बताया कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मिलकिया गांव निवासी व्यकति पिछले दिनों एक वाहन से गाजियाबाद से अपने कस्बा कायमगंज आया। उसका आठ जून को कोरोना जांच सैम्पल भेजा गया। जिसकी जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली है।