Breaking News

दो और मादा हाथी मृत मिली, जिसमें से एक गर्भवती

रायपुर, दो और मादा हाथी मृत मिली हैं, जिसमें से एक गर्भवती थी।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक वन रेंज में बीते दो दिन में दो जंगली हथनियां मृत मिली हैं, जिसमें से एक गर्भवती थी।

वन विभाग के एक अधिकारी ने ब बताया कि गर्भवती हथनी की मौत मंगलवार तड़के जिगर से जुड़ी बीमारी की वजह से हुई है । दूसरी हथनी का मृत शरीर अब तक प्राप्त नहीं हुआ है, क्योंकि हाथियों के झुंड ने बुधवार शाम तक उसे घेरा हुआ था।

वन (वन्यजीव) के अतिरिक्त प्रधान मुख्य संरक्षक अरूण कुमार पांडे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दोनों हथनियां प्रतापपुर वन रेंज के गणेशपुर इलाके में अलग अलग स्थानों पर मृत मिलीं।

उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मियों ने अभी दूसरी हथनी का मृत शरीर बरामद नहीं किया है, क्योंकि हाथियों के झुंड ने उसे घेरा हुआ है।

इस बीच, सूरजपुर के मंडलीय वन अधिकारी (डीएफओ) जे आर भगत ने बताया कि गर्भवती हथनी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत जिगर से संबंधित बीमारी के कारण हुई है।