Breaking News

रायबरेली में एक तीन वर्षीय बच्चा समेत दो और मिले कोरोना पॉजिटिव

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कोरोना महामारी से ग्रसित लोगो के आंकड़े बराबर बढ़ते जा रहे है। सोमवार को तीन वर्ष के बच्चे समेत दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो गयी है।

नोडल अधिकारी डी0एस0 अस्थाना ने आज यहां बताया कि एक तीन वर्ष का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला। उन्होंने बताया कि रायपुर खीरो निवासी बच्चा 16 जून को अपने परिवार के साथ दिल्ली से आया था। वह अपने गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने अपने परिवार के साथ गया था। दूसरा ऊंचाहार निवासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपनी कैंसर पीड़ित मां के इलाज के सिलसिले में एसजीपीजीआई जाता था। वहां पर उसकी मां की जांच आदि होती थी। जांच में कोरोना पीड़ित की मां की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित कुल मामले 134 हो गए है। इसमें से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी है जबकि 111 स्वस्थ हो गये है। जिले में 20 एक्टिवो उपचार चल रहा है।