पति की हत्या के आरोप में पत्नी समेत दो और गिरफ्तार

arest

अमरोहा, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका में 27 अगस्त की रात को पत्नी ने जेठ और नंदोई के साथ मिलकर गला घोंटकर पति हरिओम की हत्या कर दी थी। अमरोहा पुलिस ने आज हत्या के मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि हसनपुर इलाके के गांव सोहरका निवासी हरिओम की 27 अगस्त को हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को ईख के खेत में फेंक दिया था।

हत्यारोपी पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक शराब के लिए जायदाद बेचने की कोशिश कर रहा था। पूर्व में भी वह जमीन बेच चुका था।जिसको लेकर घर में अक्सर विवाद बना रहता था। इसी के चलते घटना को अंजाम दिया गया। हत्या की रात हरिओम का पत्नी से विवाद भी हुआ था। पुलिस ने हरिओम की पत्नी चंपा, नंदोई जगदीश, और जेठ पान सिंह को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।

Related Articles

Back to top button