बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बालिका समेत दो महिलाओं की टेस्टिंग रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़कर संख्या 76 हो गयी है। इसमें अकेले शिकारपुर कस्बे से 29 संक्रमित रोगी मिलने पर प्रशासन सकते में है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गुरूवार को यहां बताया कि बुधवार रात सैफई लैब से 95 मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई इसमें 89 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव तथा दोबारा भेजे गये । एक नौ वर्षीय बालिका तथा 36 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
दोनों संक्रमित पूर्व में पॉजिटिव आए सैलून संचालक के संपर्क में आए मरीज हैं। इन लोगों को पहले से ही क्वारंटाइन किया गया था। दोनों मरीजों को चिट्टा स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।