श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु होने के कारण प्रदेश में इससे मरने वालों का आंकड़ा 23 हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 से कश्मीर क्षेत्र में एक महिला की और जम्मू क्षेत्र में एक पुरुष की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक हुई 23 मौतों में जम्मू क्षेत्र में तीन और कश्मीर क्षेत्र में 20 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में इस संक्रमण के कारण पिछले नौ दिनों के दौरान 12 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या 600 से पार पहुंच गई है।
सूत्रों के अनुसार कुलगाम निवासी कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय महिला शुक्रवार को एसएचएमसी अस्पताल में भर्ती हुई थी। इसके अगले दिन तबीयत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई।
जम्मू में पेशे से वकील 63 वर्षीय पुरुष की सोमवार सुबह मौत हो गई। जांच में यह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।