यूपी में रिश्वत मांगने के आरोपी दो पुलिस कांस्टेबल निलम्बित

बांदा, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मोरंग लदे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली चालक से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने वाले डायल 112 पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को आज निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिल्ला इलाके में पलरा गांव के निकट डायल 112 पर तैनात कांस्टेबल संजीव बघेल और मोहम्मद यूनुस ने मोरंग लदे ट्रैक्टर चालक से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने जांच के आदेश दिए ।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र सिंह द्वारा की गई। जांच रिपोर्ट में आरोप की पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने आरोपित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

Related Articles

Back to top button