Breaking News

लापरवाही बरतने वाले थाने के प्रभारी समेत दो पुलिस अधिकारी निलंबित

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कार्य में लापरवाही बरतने वाले बाघराय थाने के प्रभारी समेत दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि थानाध्यक्ष बाघराय अखिलेश यादव व दरोगा रज्जन लाल वर्मा को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इसके पहले थाना अंतू के थानाध्यक्ष को निलंबित किया था और थानाध्यक्ष कोहड़ौर को लाईन हाजिर किया था।

उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक अपराधियों की धरपकड़ करने मे लापरवाही और जनता की शिकायतों को गम्भीरता के प्रति उपेक्षा बरतने वाले लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे है।