पुलिसकर्मियों के काेरोना संक्रमित पाये जाने के बाद दो थाने सील

चिकमगलुरु, कर्नाटक में कॉफी के लिए प्रसिद्ध चिकमगलुरु जिले के यगाती और आजमपुरा थाना के पुलिसकर्मियों के शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये जाने के बाद दोनों थानों को सील कर दिया गया है।

कोरोना जांच में दो पुलिसकर्मियों समेत कुल 28 लोग संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों के प्रारंभिक संपर्क मेें आये सभी लोगों की पहचान कर ली गयी है तथा सभी को क्वारंटीन में भेज दिया गया है।

सभी संक्रमित पाये गये लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इसी जिले के राज्य के पर्यटन मंत्री सी टी रवि भी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button