कार बम धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत, चार घायल

कंधार/अफगानिस्तान , अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में एक पुलिस स्टेशन के नजदीक हुए कार बम धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए।

कंधार प्रांत के वलीकोट जिले के गवर्नर फजल मोहम्मद घरीब शाह ने बताया कि मंगलवार देर रात कुछ आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन के नजदीक एक कार को बम धमाके से उड़ा दिया। इस धमाके की जांच जारी है।

एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि इस बम धमाके में जिले के पुलिस प्रमुख बादशाह खान समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गए। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Related Articles

Back to top button