लखनऊ में दो इनामी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15-15 हजार रूपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आलमबाग प्रभारी निरीक्षक आलमबाग के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग और वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आशियाना के पास से शातिर किश्म के बदमाश और गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक रावत उर्फ एप्पल तथा छोटू रावत उर्फ अजय के रूप में हुई। दोनों गिरोहबंन्द, समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम में वांछित एवं 15 15 हजार रूपये के इनामी है। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आलमबाग समेत कई थानों में मुकदमे दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button