यूपी के इन दो वरिष्ठ आईपीएस अफसरों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकर के आदेश पर भारतीय पुलिस सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि अजय पाल शर्मा और हिमांशु कुमार के खिलाफ विजिलेंस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ मेरठ में प्राथमिकी दर्ज की गई है । विजिलेंस ने अपनी जांच में दोनो अधिकारियों को भ्रष्टाचार का दोषी पाया था ।

साल 2011 बैच के अजय पाल अभी पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग संस्थान के द पर तैनात हैं जबकि हिमांशु कुमार 28वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक हैं । दोनों के खिलाफ जांच एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर हुई ।

प्राथमिकी में दोनो अधिकारियों के साथ व्हाट्सएप पर लेनदेन करने वाले लोगों को भी आरोपी बनाया गया है ।

Related Articles

Back to top button