Breaking News

प्रवासी मजदूरों को ले जा रही दो स्पेशल ट्रेनों को इटावा मे रोका गया

इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा के फफूंद और कंचैसी रेलवे स्टेशन के बीच में शनिवार को मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण प्रवासी मजदूरों को ले जा रही दो स्पेशल गाडियों को इटावा रेलवे स्टेशन पर करीेब एक घंटा रोकना पड़ा।

इटावा जंक्शन अधीक्षक पूरणमल मीणा ने शनिवार को बताया कि तड़के दो रेलगाडियां प्रवासी मजदूरों को लेकर इटावा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली थी। इन रेलगाडियों में लुधियाना से डाल्टनगंज और साबरमती से उन्नाव के लिए मजदूरों को जाना था। लुधियाना से डाल्टनगंज जाने वाली स्पेशल ट्रेन सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर इटावा जंक्शन पहुंची। फफूंद और कंचैसी रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दोनो गाडियों को रोका गया।

ट्रेन करीब एक घंटे बाद 5 बजकर 15 मिनट पर यहां से कानपुर की ओर रवाना की गई। इसके साथ ही साबरमती से उन्नाव जाने के लिए स्पेशल ट्रेन 6 बजकर 17 मिनट पर इटावा जंक्शन आई जिसे 6 बजकर 53 मिनट पर रवाना की गयी।