दो ट्रेनें आपस में भिड़ीं, 7 कोच पटरी से उतरे, एक दर्जन घायल
November 11, 2019
हैदराबाद, दो ट्रेनों के आपस में भिड़ी जाने से 7 कोच पटरी से उतर गये और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। तेलंगाना केकाचीगुड़ा स्टेशन पर दो ट्रेनें आपस में भिड़ गईं। अधिकारियों के मुताबिक, सिकंदराबाद- फलकनुमा एमएमटीएस लोकल ट्रेन स्टेशन पर खड़ी कुर्नूल सिटी-सिकंदराबाद हुंड्री एक्सप्रेस से टकरा गई।
तमिलनाडु में काचेगुड़ा रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से चल रही दो ट्रेनों के आपस में टकराने से हुंड्री एक्सप्रेस के 4 कोच और एमएमटीएस के 3 कोच पटरी से उतर गये। हादसे में 12 लोग घायल हुए। कई यात्री पहले ही टक्कर की आशंका से लोकल ट्रेन से कूद गए थे।
अधिकारियों का कहना है कि सिग्नल सिस्टम में कुछ दिक्कत आ गई थी। इसकी वजह से लोकल ट्रेन का ट्रैक बदल गया और वह स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकरा गई। ट्रेन की स्पीड धीमी होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, हादसे में एमएमटीएस के मोटरमैन (ड्राइवर) समेत रेल क्रू के 3 सदस्य घायल हो गए। मोटरमैन के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।